दुनिया में जगह-जगह घूमना नई-नई चीजों को देखना हर किसी को पसंद है. लेकिन दुनिया घूमने के लिए पैसों की जरूरत होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि दुनिया भर में घूमने के लिए एयरहोस्टेस बनना चाहती थी. लेकिन किस्मत से वो अभिनेत्री बन गई.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान की. जरीन खान ट्रैवलिंग की बहुत बेहद शौकीन है. उन्हें घूमना काफी पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने बताया था कि मेरे परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन ज्यादा अच्छी नहीं थी, ऐसे में मैं अपना घूमने के शौक को पूरा नहीं कर सकती थी.

इसलिए मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी. मैं दुनिया घूमना चाहती थी. मैंने दो इंटरव्यू भी पास किए थे. लेकिन तीसरे इंटरव्यू के दौरान मेरी मुलाकात सलमान खान से हुई . स वक्त मेरी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आया और मैं अभिनेत्री बन गई.