सिनेमा जगत में काम करने वाले सितारों का समय एक सा नहीं रहता है. इन सितारों के करियर में उतार-चढ़ाव आता रहता है. लेकिन कई बार डूबते करियर के दौरान इन सितारों को शराब की बुरी लत लग जाती है. आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि डूबते करियर की वजह से नशे का आदी हो गया था. इस अभिनेता के बुरे समय में उसकी पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया था.

हम बात कर रहे हैं जाने-माने अभिनेता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की. फिल्म बरसात से बॉबी देओल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. बॉबी देओल ने अपने शुरुआती करियर में अभिनय का जादू दिखाया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. लेकिन धीरे-धीरे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी, जिस कारण उनका करियर भी डूबता चला गया.

आपको बता दें कि एक बार बॉबी देओल को नशे के चलते गिरफ्तार भी किया गया था. जिस कारण उन्हें फिल्म में मिलना भी बंद हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया था कि वो इंडस्ट्री में काम के लिए भागते रहते थे और उन्हें हर बार टाल दिया जाता था. उन्होंने इस बात को भी माना कि उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिस कारण उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.