बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान लोगों के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख खान हर जाति धर्म में विश्वास रखते हैं और उनकी इज्जत भी करते हैं. शाहरुख खान ने हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली गौरी से शादी की.

एक बार शाहरुख खान की बेटी ने उनसे पूछा था कि हम कौन से धर्म से ताल्लुक रखते हैं? तब किंग खान ने हैरान करने वाला जवाब दिया था. जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी.
दरअसल एक बार शाहरुख एक डांस रियलिटी शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. जहां अभिनेता ने बताया कि जब उनकी बेटी ने उनके धर्म के बारे में पूछा, तो उन्होंने क्या जवाब दिया?

शाहरुख ने कहा- जब मेरी बेटी छोटी थी, तो उसने आकर पूछा पापा हम कौन से धर्म के हैं मैंने कहा हम इंडियन हैं. इंडियन ही हैं. कोई धर्म नहीं है. धर्म होना भी नहीं चाहिए. हमने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की. मैं मुस्लिम हूं, मेरी बीवी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी हैं. यह कहकर शाहरुख खान ने सभी का दिल जीत लिया.