सारा अली खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है. साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. सारा अली खान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है.

सारा अली खान को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन हम आपको सारा अली खान के स्कूल के दिनों में की गई ऐसी गंदी हरकत के बारे में बता रही हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक बार सारा ने काफी चौंकाने वाला खुलासा किया था.
अभिनेत्री ने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने ऐसा काम किया था, जिसके कारण वे सस्पेंड हो सकती थी. इंटरव्यू में सारा ने बताया कि मैंने क्लास के पंखे की पंखुड़ियों पर गोंद रखती थी और जैसे ही पंखा चलाया वो गोंद पूरी क्लास में फैल गई. इस कारण में लगभग सस्पेंड भी हो गई थी. क्योंकि मेरी प्रिंसिपल मुझसे बार-बार यही पूछ रही थी कि मैंने ऐसा क्यों किया, जिसका मेरे पास कोई जवाब नहीं था.