बी टाउन में ना जाने कितने ऐसे स्टार हैं ,जो कि बिना शादी किए ही पेरेंट्स बन गए हैं. कई अभिनेत्रियाां कम उम्र में बच्चों को गोद लेकर मां बन गई. लेकिन आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शादी नहीं करना चाहती, लेकिन बच्चा चाहती है.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की. कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. वे अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कंगना अपनी हर बात को खुलकर सभी के सामने रखती है. एक इंटरव्यू में जब कंगना से शादी को लेकर कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वो कुछ समय पहले शादी से पहले बच्चे के बारे में सोच रही थी.

लेकिन जब उनके भांजे का जन्म हुआ, तो उन्होंने इरादा बदल दिया. कंगना ने यह भी बताया- जब वे 20 साल की थी, तब वह चाहती थी कि उनकी खुद की फैमिली हो. क्योंकि उस समय वह खुद को अधूरा मानती थी. लेकिन बाद में उन्हें यह समझ आया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. आगे कंगना ने यह भी कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शादी और बच्चे करना कोई जरूरी बात नहीं है.