बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. यह शोअपनी टीआरपी के कारण नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहता है. इस शो पर अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के जुड़े कुछ किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने केबीसी में अपने स्कूल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसे बताते वक्त वो काफी इमोशनल हो गए थे.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो स्कूल के समय में एक क्रिकेट क्लब का मेंबर बनना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि उस वक्त उन्हें 2 रुपए की जरूरत थी. अमिताभ बच्चन ने अपनी मां तेजी बच्चन से 2 रुपए मांगे. लेकिन उनकी मां ने उन्हें पैसे देने से साफ मना कर दिया. क्योंकि उनके पास उस वक्त इतने पैसे नहीं थे.
इस दौरान बिग बी ने यह भी कहा- मुझे उन दो रुपए का मूल्य आज भी समझ आता है. लेकिन आज अमिताभ बच्चन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता बन चुके है और पिछले 5 दशकों से बॉलीवुड सिनेमा पर राज कर रहे हैं. आज अमिताभ बच्चन करोड़ों की कमाई करते हैं. उनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है.