
बॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जानी जाती हैं. लंबे समय से बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. लेकिन आज हम आपको एर ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती थी. लेकिन आज ये अभिनेत्री खेती-बाड़ी करती है. आप इस अभिनेत्री की हालत देखकर काफी भावुक हो जाएंगे.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार राखी है. राखी ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाया. 20 साल की उम्र में राखी ने फिल्म जीवन मृत्यु से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पहले ही फिल्म से राखी बहुत ज्यादा सफल हो गई थी. उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.

राखी 73 साल से ज्यादा की हो चुकी है. हालांकि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है और वे मुंबई से दूर फार्म हाउस पर रहती है. अभिनेत्री राखी को बहुत खेती-बाड़ी करना पसंद है. इस कारण वो फार्म हाउस पर ही समय बिताती है. मीडिया की खबरों के मुताबिक राखी के फार्म हाउस पर उनके पालतू जानवर है. उनके फार्म हाउस पर कई प्रकार की सब्जियां उगाई जाती है.
राखी की बेटी मेघना गुलज़ार का कहना है कि उनकी मां खेती-बाड़ी की शौकीन है. इसलिए इसलिए वह फार्म हाउस पर रहना ज्यादा पसंद करती हैं. मेघना के मुताबिक मुंबई शहर में होने वाले शोर से अभिनेत्री को काफी घबराहट होती थी, इस कारण उन्होंने अपने फार्म पर जाने का फैसला किया.