
बी टाउन में काम करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां शादी से पहले अपने करियर को तवज्जो देती है. ये अभिनेत्रियां काफी उम्र तक कुंवारी रहती है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने जिंदगी भर मां ना बनने का फैसला लिया. इसके पीछे की वजह भी बहुत हैरान करने वाली है.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है वोकोई और नहीं बल्कि अपने समय में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री अरुणा ईरानी है. एक समय अरुणा ईरानी के डांस के लोग दीवाने होते थे. अरुणा ईरानी 74 साल से ज्यादा की हो चुकी है. अरुणा ईरानी ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव भूमिका में ही नजर आई. लेकिन उनके अभिनय को बहुत ज्यादा पसंद किया. अरुणा ईरानी ने कई फिल्मों में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

अरुणा ईरानी अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहते थी. इस कारण उन्होंने 40 की उम्र के बाद भी शादी के बारे में नहीं सोचा. 1990 में अरुणा ईरानी ने कुक्कू कोहली से शादी की. बता दें कि शादी से पहले कुक्कू कोहली शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी थे. इस बारे में अरुणा ईरानी सब जानती थी.
एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर से बात करने के बाद यह निर्णय लिया था कि वो कभी मां नहीं बनेगी. क्योंकि डॉक्टरों ने उनसे कहा था ये ठीक है कि आपने शादी की. आपको साथी की जरूरत थी. लेकिन आपके और बच्चे के बीच जेनरेशन गैप बहुत ज्यादा हो जाएगा. इस कारण अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने जिंदगी भर मां ना बनने का फैसला किया.