
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्रियां ज्यादातर अपनी खूबसूरती और फिटनेस पर ध्यान देती है, जिस कारण इन अभिनेत्रियों को घर पर काम करने का वक्त ही नहीं मिल पाता. बिजी शेड्यूल के चलते इन अभिनेत्रियों के घर पर सारा काम नौकरों द्वारा ही किया जाता है. लेकिन हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जो कि सुबह 5:30 बजे उठकर अपने पति के लिए खाना बनाती है.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित है. लाखों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित के दिल पर उनके पति डॉ श्रीराम नेने राज करते हैं. माधुरी दीक्षित अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत ही खुश है.माधुरी दीक्षित ने 21 साल पहले ग्लैमर की दुनिया छोड़ अमेरिका के हर्टसर्जन डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. लेकिन माधुरी को अपनी इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. आज भी माधुरी को अपने इस फैसले पर नाज है.

लंबे समय तक माधुरी ने बॉलीवुड पर राज किया. आज भी माधुरी रियलिटी शो में नजर आती है. माधुरी के आज भी लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं. लेकिन माधुरी एक आम हाउसवाइफ की तरह घर में रहना पसंद करती हैं. उन्हें अपने परिवार के लिए काम करना बहुत ही अच्छा लगता है. यही कारण है कि माधुरी अपना अच्छा खासा फिल्मी करियर छोड़कर श्री राम नेने के साथ शादी कर अमेरिका शिफ्ट हो गई.
लेकिन कई सालों तक अमेरिका में रहने के बाद उन्होंने भारत वापसी की और फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा सक्रिय हो गई. माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह यूएस में होती हैं, तो सुबह जल्दी उठकर अपने पति के लिए नाश्ता जरूर बनाती हैं. उन्हें एक हाउसवाइफ की तरह रहना बहुत ही पसंद है.