
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां अपने अभिनय से लोगों दीवाना बना लेती हैं. अक्सर आपने इन अभिनेत्रियों के बारे में कई बातें सुनी और देखी होंगी. बॉलीवुड अभिनेत्रियों को हर कोई बहुत ज्यादा पसंद करता है. हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सबसे ज्यादा घमंडी है.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. श्रद्धा कपूर के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. कई बार श्रद्धा कपूर मीडिया और फोटोग्राफर पर गुस्सा दिखाते हुए नजर आई हैं. इस कारण श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की घमंडी अभिनेत्रियों में की जाती है.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है. जब से कैटरीना ने बॉलीवुड में एंट्री की है वो लगातार धमाल मचा रही है. कुछ सालों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कैटरीना फ्लाइट में एक बच्चे पर भड़क गई थी. क्योंकि वो बच्चा उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बोल रहा था. कैटरीना भी बॉलीवुड की घमंडी अभिनेत्रियों की श्रेणी में आती है.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा है. अनुष्का की गिनती बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में होती है. अनुष्का मीडिया पर कई बार मीड़िया पक भड़कती हुई नजर आती है. अनुष्का कुछ समय पहले एक शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंची थी, तो उन्होंने वहां के प्रबंधक के साथ काफी बुरा व्यवहार किया था.
हेमा मालिनी
70 के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं हेमा मालिनी भी घमंडी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. हेमा कई बार मीडिया के सामने अपना गुस्सा दिखा चुकी है.
जया बच्चन
जया बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी है. एक समय जया बच्चन बॉलीवुड की टॉप अदाकारा हुआ करती थी. जया बच्चन ने कई बार मीडिया के साथ बुरा बर्ताव किया है. उनके गुस्से को देखकर आम लोग भी काफी हैरान रह जाते हैं. कई बार जया बच्चन के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है.