
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. सलमान के अभिनय का हर कोई दीवाना है. पूरी दुनिया में सलमान खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जिनको आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. सलमान अपने स्टारडम के दम पर बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
सलमान काफी उदार किस्म के व्यक्ति हैं और हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. सलमान ने कई स्टार को बॉलीवुड में लांच भी किया है. सलमान का मन जितना कोमल है, वो उतने हीगुस्से वाले भी है. जब कोई सलमान के मन से उतर जाता है, तो सलमान उसको दोबारा पसंद नहीं करते हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स को सलमान खान नापसंद करते हैं. उन स्टार्स का सलमान के घर पर आना भी बैन है. हम आपको उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर सलमान खान के घर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
संजय दत्त
एक समय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान और संजय दत्त की दोस्ती के रिश्ते सुर्खियों में रहते थे. दोनों के बीच सगे भाइयों से भी बढ़कर प्यार था. ऐसा बताया जाता है कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. सलमान नहीं चाहते थे कि संजय दत्त किसी भी फिल्म में ऐश के साथ काम करें. लेकिन संजय दत्त ने सलमान की बात को नहीं माना और संजय दत्त ने साल 2005 में ऐश के साथ फिल्म शब्द में काम किया. जिस कारण दोनों दोस्तों के बीच मनमुटाव हो गया.
विवेक ओबेरॉय
सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच भी मनमुटाव ऐश्वर्या राय के कारण ही हुआ था. 2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म क्यों हो गया ना के बाद ऐश्वर्या और विवेक के बीच अफेयर की खबरें आने लगी. जिस कारण सलमान का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. जिसके बाद से विवेक सलमान खान के सामने जाना भी पसंद नहीं करते हैं.
ऐश्वर्या राय
एक समय ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेम कहानी के किस्से जग जाहिर थे. आज तक किसी को ये नहीं पता कि दोनों की प्रेम कहानी कैसे खत्म हुई. हालांकि ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों अलग हो गए. इस कारण ऐश्वर्या सलमान के घर जाना भी पसंद नहीं करती है.
ऋषि कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं है. ऐसा बताया जाता है कि एक बार ऋषि कपूर ने सलमान के भाई सोहेल खान की पत्नी से पंगा ले लिया थाय जिस कारण सलमान उनसे काफी नाराज हो गए. हालांकि बाद में ऋषि कपूर ने सलमान से माफी मांगी थी.