
आप सभी सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जरूर देखते होंगे. पिछले 13 सालों से ये धारावाहिक लोगों की पसंद बना हुआ है. इस धारावाहिक को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. बच्चे हों या बड़े इस धारावाहिक को हर कोई देखना पसंद करता है. इस धारावाहिक में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता कवि आजाद के अभिनय को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे. हालांकि कवि आजाद अब हमारे बीच नहीं है.

कवि कुमार आजाद का साल 2018 में मात्र 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. उनके निधन से पूरी टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी और उनके फैंस भी बहुत ज्यादा दुखी हुए थे. 25 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कवि कुमार आजाद कोमा में चले गए. जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों की मानें तो कवि कुमार आजाद अपने परिवार को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते थे.
जिस कारण उन्होंने कभी शादी ना करने का निर्णय लिया था. कवि अपने माता-पिता और भाई भाभी के लिए ही जीते थे. उन्होंने किसी को भी अपनी जिंदगी में जगह नहीं दी. कवि कुमार आजाद कुंवारे ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. सेट पर काम करने के लिए शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने उनके लिए स्पेशल कुर्ती भी बनवाई थी. सभी लोग कवि कुमार आजाद का बहुत ही ध्यान रखते थे. भले ही आज कवि कुमार आजाद हमारे बीच ना हो, लेकिन उनके फैंस आज भी उनको बहुत ज्यादा मिस करते हैं.