
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन बहुत ही टैलेंटेड हैं. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है. हालांकि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह ट्रेन में जब ट्रैवल करते हुए थक जाती थीं, तो वह सीट पाने के लिए प्रेग्नेंट होने की ड्रामा किया करती थीं. इस वजह से उन्हें सीट मिल जाती थी.
बता दें कि विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. शकुंतला देवी को बचपन से ही गणित में रुचि थी.

शकुंतला देवी गणित के लिए अपने पेंशन को लेकर इतनी गंभीर थी कि उन्हें इस वजह से अपनी बेटी से भी दर होना पड़ा था. बता दें कि फिल्म शकुंतला देवी में सान्या मल्होत्रा विद्या बालन की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 31 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. पहले यह फिल्म थियेटरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते सिनेमाघर बंद हैं. इसी वजह से निर्माताओं ने फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय किया.