
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों की पर्सनल लाइफ के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इन सितारों के बारे में जाने के लिए लोग बेताब रहते हैं और इनके बारे में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से आने वाली खबरों का इंतजार करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी ननद से डरती है.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा और करीना कपूर खान की. एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा से अपने रिश्ते के बारे में कई राज बताए थे. इस दौरान करीना ने अपनी ननद सोहा अली खान के ज्ञान और भाषा की बहुत ज्यादा तारीफ भी की थी. करीना ने ये भी बताया कि उन्हें सैफ और सोहा के बीच की बातचीत बिल्कुल भी समझ नहीं आती है. बता दें कि जल्द ही करीना कपूर खान दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.
इस इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि जब भी सैफ और सोहा के बीच बातचीत होती है, तो वे बहुत नर्वस हो जाती हैं. करीना ने बताया कि उन्हें दोनों के बीच बातचीत को समझने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा ही कुछ सोहा अली खान के पति और अभिनेता कुणाल खेमू के साथ भी होता है. एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल खेमू में भी बताया था कि जब सैफ और सोहा बात करते हैं तो कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें वो आसानी से समझ भी नहीं पाते.
इस इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा था कि मैं मुश्किल से ही किसी से डरती हूं. इस बात को मीडिया भी अच्छे से जानता है. लेकिन मैं अपने परिवार के एक शख्स से बहुत ज्यादा डरती हूं और वो सोहा है. मैं सैफ और सोहा के साथ रात के खाने के दौरान थोड़ा नर्वस महसूस करती हूं. मुझे ऐसा महसूस होता है कि इन दोनों की बातचीत के बीच में खुद को कभी नहीं पाऊंगी.