सुशांत सिंह राजपूत जिंदादिल इंसान थे. वह हर समय मुस्कुराते रहते थे. हालांकि उन्होंने खुदकुशी करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. अब हर कोई बस यह जानना चाहता है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. सुशांत अपने जीवन में बहुत कुछ सीखना चाहते थे, फिर उन्होंने इस तरह की हरकत क्यों की.

सुशांत सिंह राजपूत की एक बहुत पुरानी फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर 2006 की बताई जा रही है, जब उन्होंने अपनी पहली बाइक खरीदी थी. सुशांत ने 10 साल बाद 2016 में अपने फेसबुक वॉल पर बाइक की तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कुछ लाइनें लिखी थीं.

सुशांत ने लिखा था कि मैं काफी दिनों से एक बाइक खरीदना चाह रहा था और मैंने अपनी इच्छा पूरी की. इसके लिए मैंने ट्यूशन पढ़ाया. कुछ चीजें आपको अच्छा महसूस कराती हैं. सुशांत को कारों और बाइक्स का बहुत शौक था. सुशांत मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक आलीशान घर में रहते थे.

खबरों के मुताबिक, सुशांत की कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा थी. सुशांत एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए तक लेते थे .जबकि विज्ञापन के लिए वह एक करोड़ रुपए तक की फीस लेते थे.