सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. कई बार इन स्टार्स की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ जाती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना भी मुश्किल होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, वह अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. रवीना टंडन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की.

यह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है. यह तस्वीर उनके जन्मदिन की है, जिसमें वह केक के सामने बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में उनकी मां और कुछ रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. रवीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- तब और आज, जब जन्मदिन की पार्टियां काफी साधारण हुआ करती थीं. पार्सल, चटनी सैंडविच और वेफर्स के साथ खेलते हुए. मेरी बुआ के साथ केक काटने की तैयारी करते हुए. मेरी मां बाई तरफ खड़ी हैं और दाएं तरफ मेरी मौसी है.

इस तस्वीर में रवीना टंडन बेहद छोटी दिख रही हैं और उनको पहचानना भी मुश्किल है. बता दें कि रवीना टंडन सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती रहती हैं. वह अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में भी खुलासे करती रहती हैं. रवीना टंडन के बचपन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनके फैंस को भी पसंद आ रही हैं.
बता दें कि रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने सलमान, अक्षय जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने अपने घर पर विज्ञापन की शूटिंग की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दरअसल, रवीना टंडन कोरोना वायरस के डर से घर से बाहर निकलने से बच रही हैं. इसी वजह से उन्होंने विज्ञापन की शूटिंग भी अपने घर पर ही की. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी थी.