हिना खान सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हिना खान सुपरनेचुरल पावर पर आधारित शो ‘नागिन 5’ में नजर आने वाली है, जिस पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी और एकता कपूर का आभार व्यक्त किया था. हिना खान को नागिन के अंदाज में देखने के लिए उनके फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. वैसे हिना खान का नागिन लुक पहले ही सामने आ गया है, जिसके बाद फैंस हिना खान की नागिन डॉल भी बना चुके हैं और उसे सर्वश्रेष्ठ नागिन कहा जा रहा है.

एक प्रशंसक ने नागिन अवतार में और अपने गुड़िया संस्करण के साथ हिना खान की एक कोलाज तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. हिना खान इस तस्वीर को देखकर बहुत ज्यादा खुश हुईं. उन्होंने अपनी इंस्टा फीड पर भी इसे शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘OMGeeeee #sarvashreshthnaagin’. साथ ही उन्होंने इसमें एकता कपूर को भी टैग किया.

बता दें कि हिना खान फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा- वास्तव में, मैं फिल्मों और डिजिटल शो पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही थी और सब ठीक ही चल रहा था. मैंने लॉकडाउन के दौरान दो रिलीज दी थीं, जबकि अन्य परियोजनाओं के लिए बातचीत कर रहे हैं. लेकिन एकता कपूर ने मेरे जीवन में आकर सब कुछ बदल दिया.
हिना ने आगे बताया कि एकता कोई ऐसी व्यक्ति नहीं हैं, जो आप से पूछेगी कि क्या आप इस भूमिका को निभाना चाहते हैं. वह सिर्फ आपको बताती हैं. एक गंभीर नोट पर हमारा एक-दूसरे के साथ अच्छा तालमेल है. मैं उनके लिए एक वेब शो भी कर रही हूं. जब उसने नागिन का जिक्र किया तो मैंने उससे कहा कि मैं टीवी नहीं करना चाहती, तो उसने कहा कि यह केवल एक सीजन के लिए है और मैं कुछ समय के लिए इसे कर सकती हूं.